पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएएल) में 70 पदों पर भर्ती।
पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएएल) ने ट्रेनी सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल) के 70 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन के पात्र होंगे। विस्तृत विज्ञापन पीजीसीआईएएल की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 06 नवंबर 2024 है। पद से संबंधित पात्रता, चयन, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी यहां दी जा रही है…
ट्रेनी सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 70
(वर्गों के अनुसार रिक्तियों का विवरण )
● सामान्य वर्ग पद : 30
● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद : 07
● अन्य पिछड़ा वर्ग पद : 18
● अनुसूचित जाति पद : 10
● अनुसूचित जनजाति पद : 05
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित शाखा में न्यूनतम 70 अंकों के साथ पूर्णकालिक तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो। या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
वेतनमान : 24000 से 108000 रुपये।
आयु सीमा
● न्यूनतम 18 एवं और अधिकतम 27 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 06 नवंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
● अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग को पांच एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट होगी।
आवेदन शुल्क
● अभ्यर्थियों को 300 रुपये का शुल्क भुगतान करना अनिवार्य होगा। एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के जरिये ऑनलाइन करना होगा।
चयन प्रक्रिया
● लिखित परीक्षा (सीबीटी), स्किल टेस्ट, चिकित्सा परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।
● अभ्यर्थी को एप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
परीक्षा का प्रारूप
● लिखित परीक्षा (सीबीटी) वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होगी।
● परीक्षा दो भागों में ली जाएगी। प्रथम भाग टेक्निकल नॉलेज टेस्ट (टीकेटी) का होगा, जिसमें संबंधित क्षेत्र से 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
● परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित होगी।
● दूसरे भाग में अभ्यर्थियों का एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) लिया जाएगा, जिसमें वोकैब्यूलरी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग आदि विषयों से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
● अभ्यर्थियों को कुल 170 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।
● गलत उत्तर या एक से अधिक उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।
● अंतिम चयन लिखित परीक्षा (सीबीटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
इन केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा
● दिल्ली/ एनसीआर, कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, भोपाल, बेंगलुरू और चेन्नई।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले अभ्यर्थी पीजीसीआईएएल की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.powergrid.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर नीले रंग की पट्टी में दिखाई दे रहे करियर्स के विकल्प पर क्लिक करें। अब जॉब्स ऑप्चुर्निटीज सेक्शन के अंदर ओपनिंग्स पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित अनेक नोटिफिकेशन दिए गए हैं।
● इनमें से Recruitment of Trainee-Supervisor (Electrical) for POWERGRID Energy Services Limited (PESL) – Advt. No. CC/09/2024 Dt. 16.10.2024 नाम से दिए गए भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन के नीचे डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट के लिंक पर क्लिक करें।
● अगले पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ खुल जाएगा। नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट के नीचे रजिस्टर/ लॉगइन एंड एप्लाई के लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरकर रजिस्टर करें। अब ईमेल/मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा भरकर लॉगइन करें। आवेदन पत्र खुल जाएगा।
● मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारियां एवं शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण भरें। एक-एक कर सभी दस्तावेज अपलोड करें।
● अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी जेपीजी प्रारूप में अपलोड करें।
● इनकी साइज 50 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके बाद अपना मैट्रिक/ जन्म प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, मार्कशीट, जाति प्रमाण-पत्र/ दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो) आदि दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को पीडीएफ के प्रारूप में अपलोड करें।
● ध्यान रहे, सभी शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित प्रमाण-पत्र एवं मार्कशीट एक ही पीडीएफ फाइल में अपलोड करना होगा। फाइल की साइज 10 एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन पत्र भरने के बाद निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
● भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर लें। अंत में आवेदन पत्र सब्मिट कर दें। इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें। अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के दौरान आवेदन पत्र का प्रिंट आउट साथ लेकर आना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि
● लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : दिसंबर 2024/ जनवरी 2025
अधिक जानकारी यहां
● ईमेल आईडी : recruitment@powergrid.in
● आवेदन शुल्क : किसी भी वर्ग के लिए शुल्क देय नहीं है।
● आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 नवंबर 2024
● आधिकारिक वेबसाइट : https://trichy.bhel.com
● ई-मेल आईडी : psm@bhel.in
● हेल्पलाइन नंबर : 91-1166 33 7597
● आवेदन शुल्क : अभ्यर्थियों को 300 रुपये का शुल्क भुगतान करना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार शुल्क देय नहीं है।
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 नवंबर 2024
● आधिकारिक वेबसाइट : https://www.powergrid.in
● हेल्पलाइन नंबर : 011 – 26535412
www.mebuk.com